Source : Social Media

Samsung ने लॉन्च किया तीन बार फोल्ड होने वाला फोन,जानिए कीमत

Source : Social Media

सैमसंग ने तीन प्रीमियम स्मार्टफोन्स—Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को ग्लोबल मार्केट में उतारा।

Source : Social Media

एक स्लिम और स्टाइलिश डिवाइस Galaxy S25 Edge का भी टीज़र पेश किया, जिसकी लॉन्चिंग जल्द संभव है।

Source : Social Media

सैमसंग ने अपने ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का रोडमैप पेश किया, जो एक क्रांतिकारी तकनीकी कदम हो सकता है।

Source : Social Media

यह डिवाइस Galaxy Z Fold और Z Flip की अगली पीढ़ी के बाद मार्केट में उतारी जा सकती है।

Source : Social Media

सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन में लगभग 10 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले हो सकती है, जो पूरी तरह से अनफोल्ड होने पर नजर आएगी।

Source : Social Media

हालांकि, इन अफवाहों पर पुष्टि के लिए आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।

Samsung Galaxy S25 ultra : जानिए रिलीज डेट,कीमत और फीचर्स

Source : Social Media