नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग Samsung Galaxy S25 ultra सीरीज से जुड़ी बातें करने वाले हैं। क्योंकि सैमसंग का S सीरीज काफी ज्यादा पॉपुलर रहता है क्योंकि सैमसंग अपने इस वाले सीरीज में बहुत सारे बड़े-बड़े फीचर्स को लांच करता है जिसके कारण लोगों के अंदर इस फोन को लेने की होड़ मची रहती है। पिछले साल सैमसंग का S24 की सीरीज लॉन्च की गई थी जिसमें काफी ज्यादा अच्छे-अच्छे फीचर देखने को मिले थे अब लगभग 1 साल बाद इसका अपग्रेडेड वर्जन Samsung Galaxy S25 और Samsung Galaxy S25 ultra लांच होने वाले हैं तो चलिए आज हम इस फोन का रिलीज डेट फीचर्स और क्या प्राइस हो सकता है इसके बारे में बात करते हैं।
Samsung Galaxy S25 ultra relseae date
दोस्तों Samsung Galaxy S25 सीरीज के रिलीज डेट की बात करें तो या सैमसंग द्वारा 22 जनवरी को अनाउंस किया गया है। अभी तक पूरी डेट कंफर्म नहीं हुई है लेकिन सैमसंग द्वारा 22 जनवरी को ही उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च किया जाएगा जैसे-जैसे इस फोन का रिलीज डेट पास आ रहा है। लोगों में इसका फीचर्स और प्रिंस जानने की काफी ज्यादा उत्सुकता देखी जा रही है क्योंकि इस फोन में ऐसी बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो कि आपको दूसरे एंड्रॉयड फोन में देखने को नहीं मिलते हैं और यह सैमसंग का एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है। तो लोग आज के समय में प्रीमियम सेगमेंट के फोन को लेना पसंद करते हैं और सैमसंग एक चीनी फोन नहीं होने के कारण भारत में काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद भी किया जाता है।
अगर Samsung Galaxy S25 ultra के रिलीज डेट की बात करें तो यह उसका रिलीज डेट 22 जनवरी को ही हो सकता है सैमसंग में अपने लगभग हर ऑफिशल वेबसाइट के जरिए या बात की घोषणा कर भी दी है कि 22 जनवरी को इस फोन का रिलीज होगा और इसका प्रीऑर्डर भी कुछ दिनों के बाद स्टार्ट हो जाएगा अगर इस रिलीज डेट में किसी प्रकार का चेंज होता है तो हम आपको आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे।
Samsung Galaxy S25 ultra varient
अगर हम Samsung S25 सीरीज के वेरिएंट की बात करें तो यह अभी पिछले साल की तरह पूरे तीन वेरिएंट में अवेलेबल होगा जो की आपको इस प्रकार होने वाला है।
- Samsung Galaxy S25
- Samsung Galaxy S25 plus
- Samsung Galaxy S25 ultra
Samsung S25 ultra Features

Display
- अगर Samsung Galaxy S25 सीरीज के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.73 इंच का डायनेमिक Amoled डिस्पले देखने को मिलेगा। योर डिस्प्ले बेहद ही स्मूथ होने वाला है क्योंकि इसमें आपको 144 हर्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा जिससे आपको फोन चलाते वक्त बिलकुल ही स्मूथ फूलहोगा।
- साथ ही इसमें आपको फ्रंट कैमरा को पंच होल कर दिया गया है जिससे आपको वीडियो देखते वक्त या गेम खेलते वक्त ज्यादा डिस्ट्रक्शन नहीं होगा।
- डिस्प्ले को मजबूत बनाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की प्रोटेक्शन उसे की गई है जिससे इसका डिस्प्ले काफी ज्यादा मजबूत हो जाता है।
Camera
- Samsung Galaxy S25 ultra अपने कैमरा के लिए काफी ज्यादा फेमस हुआ है क्योंकि इसमें आपको 100x Zoom देखने को मिलता है लेकिन या सिर्फ आपको अल्ट्रा मॉडल नहीं देखने को मिलेगा बेस मॉडल में आपको या फीचर नहीं मिलेगा।
- कैमरा की बात करे तो इसमें रियर साइड में 108MP का प्राइमरी कैमरा साथ ही 2 12-12 MP के कैमरा दिए हुए है। फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 12MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है।
- अगर हम कैमरा के फीचर की बात करें तो इससे आप 4K में 30fps /60 fps पर वीडियो शूट कर सकते हैं जो कि इसके रियर कैमरा से कर सकते हैं ।और हम अगर सेल्फी कैमरा से वीडियो क्वालिटी की बात करें तो आप 1080p पर 30fps में वीडियो शूट कर सकते हैं।
प्रोसेसर
- Samsung Galaxy S25 एक प्रीमियम फोन है इसमें आपको फोन को हेवी टास्क यूज करने के लिए mediatek dimensity 9400 का उपयोग किया गया है। यह इसके base मॉडल में है । साथ ही Samsung Galaxy S25 ultra मे snpadragon 8Gen4 Elite chep का उपयोग किया गया है। जो कि अब तक का सबसे बेस्ट प्रोसेसर है।
- अगर हम इसके एंड्रॉयड OS की बात करें तो यह आपको एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च होगा साथ ही इस फोन में आपको 7 साल तक मेजर अपडेट देखने को मिलने वाले हैं।
Sound
Samsung Galaxy S25 ultra में आपको स्टूडियो स्पीकर का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो की ऑडियो क्वालिटी को काफी ज्यादा एनहांस करके देगा और आप बेहतर ऑडियो क्वालिटी का अनुभव ले सकते हैं लेकिन जैसा सभी एंड्रॉयड कंपनी करती आ रही है कि इसमें आपको 3.5 एमएम का जैक नहीं देखने को मिलेगा और इसका कोई रीज़न कंपनी नहीं देगी क्योंकि बहुत सालों से या होता आ रहा है।
Battery
- Samsung Galaxy S25 ultra में आपको लिथियम आयन की 5000mah की बड़ी बैट्री साइज देखने को मिलने वाली है। क्योंकि फोन एक काफी हैवी सेगमेंट का फोन होने वाला है तो लॉन्ग लाइफ के लिए बैटरी का लॉन्ग होना बेहद जरूरी है चार्जिंग को फास्ट बनाने के लिए इसमें 45 वाट की वाइट शेयरिंग दी गई है और 25 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
- Samsung Galaxy S25 ultra का एक स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें आपको 4.5 वाट की रिवर्स वॉयरलैस चार्जिंग देखने को मिलती है इसका उपयोग आप कोई छोटा गैजेट जैसे स्मार्ट वॉच या earbuds को चार्ज करने के लिए उसे में ले सकते हैं।
Colour
यह Samsung Galaxy S25 ultra पूरे चार रंग में मिलने वाला है जो की काफी प्रीमियम रंग होंगे।
- टाइटेनियम ब्लैक
- टाइटेनियम ब्लू
- टाइटेनियम ग्रे
- टाइटेनियम सिल्वर
Samsung Galaxy S25 series price
Samsung Galaxy S25 सीरीज 3 वेरिएंट में अवेलेबल है तीनों का प्राइस अलग-अलग होने वाला जो कि आपके यहां हम नीचे डिटेल में बता देते हैं ताकि आपको सब चीज क्लियर हो जाएगा।
Samsung Galaxy S25 – इसके बेस वेरिएंट ( 12+256GB )का प्राइस 84,999 और टॉप वैरियंट ( 12+256GB ) का प्राइस 94,999 रुपए होने वाला है।
Samsung Galaxy S25+ – इसके बेस वेरिएंट ( 12+256GB )का प्राइस 1,04,999 और टॉप वैरियंट ( 12+256GB ) का प्राइस 1,14,999 रुपए होने वाला है।
Samsung Galaxy S25 Ultra – इसके बेस वेरिएंट ( 12+256GB )का प्राइस 1,34,999 और टॉप वैरियंट ( 12+256GB ) का प्राइस 1,44,999 रुपए होने वाला है।
और टॉप वैरियंट ( 16+1TB ) का प्राइज 1,64,999 रुपए होने वाला है।
अगर हम इसके इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो यह आपको LPDDR का स्टोरेज देखने को मिलेगा जो की काफी फास्ट स्टोरेज है। और ROM की बात करें तो वह UFS 4.0 का होने वाला है।